अभी-अभी बेनीपट्टी के बसैठ मालिकाना चौक पर अपराधियों की धमक देखने के लिए मिली है। ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए अपराधी की पिटाई भी की है। जानकारी के अनुसार अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी क्रम में अपराधियों ने फायरिंग भी की है।
अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है जिसमें दो मौके से भागने में कामयाब रहा, वहीं फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने अपराधी के पास से एक कट्टा भी बरामद किया है।
Follow @BjBikash