मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर उर्जा विभाग के जेई ने दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी साहरघाट थाना में दर्ज कराई है। जेई ने बताया कि मानवबल के सहयोग से थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में उर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी की।
जिसमें राम लक्ष्मण मुखिया के आवासीय परिसर में छापेमारी की गई। जिसका लाईन बकाया के कारण विच्छेद कर दिया गया था। जिनके द्वारा बकाया व उर्जा चोरी के जुर्माना सहित 13 हजार 560 एवं राम वरण मंडल के द्वारा उर्जा चोरी कर उपयोग किया जा रहा था।
विभाग के द्वारा उक्त व्यक्ति पर बकाया सहित 20 हजार 463 का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में जांच की जा रही है।