बेनीपट्टी(मधुबनी)। शिक्षा विभाग के निर्देश पर रविवार को प्रखंड के सभी संकुलों पर महापरीक्षा का आयोजन किया गया। महापरीक्षा के लिए विभाग के द्वारा नवसाक्षरों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई थी। बावजूद, नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल हुई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बेनीपट्टी मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केन्द्र के अलावे राजकीय बुनियादी विद्यालय, अकौर, एनपीएस ब्रह्मपुरा, मध्य विद्यालय, महमदपुर, मध्य विद्यालय तिसियाही, मध्य विद्यालय, गम्हरिया, मध्य विद्यालय, बनकट्टा, मध्य विद्यालय, नगवास, एकतारा संकुल के बकुलवा स्थित प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, बसैठ, उर्दू मध्य विद्यालय, नजरा, करहारा मध्य विद्यालय, गंगूली मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय परौल, नागदह के मध्य विद्यालय, एनपीएस एरुआ, उच्चैठ मध्य विद्यालय व फुलबरिया मध्य विद्यालय में महापरीक्षा का आयोजन किया गया। केआरपी शिवकुमार यादव ने बताया ि कइस महापरीक्षा में महादलित, दलित एवं अतिपिछड़ा वर्ग के अल्पसंख्यक नवसाक्षरों को अक्षर आंचल योजना के तहत महापरीक्षा ली जा रही है।