बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के महमदपुर मोड़ पर छिनतई की घटना हुई है। घटना में अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी को गाड़ी से गिरा कर बैग में रखा रकम व मोबाईल छीन ली है। इस संबंध में बैंक कर्मी समस्तीपुर के ताजपुर गांव के सोनू कुमार ने बेनीपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना मंगलवार के शाम की है। बताया जा रहा है कि बंधन बैंक के आरओ सोनू कुमार अपने बाईक से सलहा गांव की ओर कलेक्शन के लिए गये हुए थे। पीड़ित ने बताया कि उनका बैंक ग्रुप में लघु उद्योग के लिए पैसे देता है। बताया कि पैसा लेकर जब वो महमदपुर मोड़ के समीप से आ रहे थे तो रास्ते में एक पेड़ के नीचे काला पल्सर लगाये दो लड़के थे। उनकी बाईक जब आगे बढ़ी तो दोनों लड़के ने उन्हें धक्का मार कर गिरा दिया। जिसके बाद बैग में रखा 95 हजार आठ सौ रुपये व मोबाईल छीन कर फरार हो गए। उधर, छिनतई की जानकारी मिलने पर बेनीपट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।
Follow @BjBikashकलेक्शन पर निकले बैंककर्मी को बाइक से धक्का मार छीने 95 हजार रुपये और मोबाईल
Bideshwar Nath Jha