बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के वार्ड 06 में अब तक सड़क का निर्माण नही हुआ है। जिस वजह से ग्रामीणों और राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के प्रति आक्रोश गहराने लगा है। सूबे की सरकार वैसे तो कोने-कोने में सड़क निर्माण का ढोल पीटते नही थक रही, लेकिन वर्षों बाद भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान शाहपुर पंचायत वार्ड 06 में स्थित दयनीय सड़क की ओर नही जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार वर्षों पूर्व आरडब्ल्यूडी द्वारा तत्कालीन मुख्य अभियंता के निर्देश पर सड़क का निर्माण कराया गया था, पर निर्माण के बीस वर्ष के अंदर करीब चार बाढ़ के प्रकोप को झेल चुके सड़क की हालत अत्यंत खराब हो गई। लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त महत्वपूर्ण सड़क का न ही नये सिरे से निर्माण ही कराया गया और न ही विभाग द्वारा इसकी मरम्मती की पहल भी की गयी। यह मुख्य सड़क शिवनगर चौक से दरभंगा सीमा को जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है, बावजूद इस सड़क की सुधि लेना कोई जनप्रतिनिधि और विभागीय पदाधिकारी मुनासिब नही समझते। सड़क का 01 किलोमीटर की दूरी में ऐसा हाल है कि अंधकार होते ही बीच बीच में स्थित बड़े बड़े गड्ढे रहने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चूकी है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो चुके है। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि इस सड़क का निर्माण होने से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी में स्थित गांव के लोगों को आवागमन में लाभ मिलेगा। उक्त सड़क का निर्माण कराने को लेकर कई बार पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, फिर भी कोई सकारात्मक पहल करने के लिये तैयार नही हुए। शाहपुर के पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा मंगल, अनिल झा, कौशल झा, संतोष झा आदि लोगों ने विभागीय मंत्री से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।