बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के तिसियाही स्थित पलटू लोरिक प्लस टू स्कूल परिसर में निर्मित दो योजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्मित करीब आठ लाख के लागत से निर्मित मंच व 14 लाख 63 हजार के लागत से निर्मित दो कमरों के स्कूल भवन का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एचएम ने की। विधायक ने उद्घाटन के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि बिहार की नीतीश सरकार शिक्षा के मामले में ऐतिहासिक कार्य किये है। शिक्षको की बहाली कर शिक्षा को मजबूत करने के साथ छात्राओं के लिए साईकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृति सहित कई योजनाओं को लाकर शिक्षा के प्रति बच्चों की ललक पैदा की। वही हर पंचायत में अब दशवीं की शिक्षा देने के लिए काम हो रहा है। नए नए स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है। वही उन्होंने कहा कि इस स्कूल को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। फिलहाल, दो कमरो का निर्माण किया गया है। इससे पहले स्कूल प्रबंधन व स्थानीय लोगों ने एमएलए को मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किया। मौके पर जेडीयू नेता प्रमोद गुप्ता, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, रामदेव दास, पैक्स अध्यक्ष विवेक कुमार राय आदि लोग थे।