बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाकपा (माले) का अनशन खत्म करा लिया गया है। कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्रा ने दोनों अनशनकारियों को जूस देकर अनशन को खत्म कराया है। मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक दंडाधिकारी ने मौसम का हवाला देते हुए अनशनकारियों से इस आपदा के संकट को खत्म होते ही गंभीरता से समस्याओं का निराकरण स्वयं एसडीएम के द्वारा किये जाने की बात कही। जिसके बाद माले के जिला सचिव धु्रवनारायण कर्ण के साथ जूस देकर अनशन पर बैठे बीरबल दास व चंदेश्वर पासवान का अनशन खत्म कराया गया। गौरतलब है कि भाकपा माले के दोनों नेताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये थे। माले के नेताओं ने अकौर के खाता संख्या- 429 व खेसरा नंबर-1509 को अतिक्रमणमुक्त करा कब्जा दिलाने, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी के आदेश का पालन कर दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कराने, नए राशनकार्ड का वितरण पंचायतों में शिविर के माध्यम से किए जाने, भूमिहीनों को पांच डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने व परौल के झांझी में डीलर की बहाली किए जाने की मांग पर अनशन पर थे। मौके पर माले के अनुमंडल प्रभारी अनिल सिंह , श्याम पंडित, कुलेश कुमार झा बेचन राम रामविनय पासवान गणेश यादव सियाराम सदाय भोगी सदाय योगी राम के अलावे महिला नेत्री मलभोगिया देवी रेखा देवी सुमित्रा देवी सहित कई नेता मौजूद थे।