बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस के लचर रात्रि-गश्ती के कारण थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने अनुमंडल कार्यालय के सामने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गृहस्वामी के सुप्तावस्था में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बरांठपुर के प्रबोध शर्मा अनुमंडल कार्यालय के सामने मकान का निर्माण कर मकान में पत्नी को छोड़ कर दुबई रहता है। बीती रात पत्नी सुनैना देवी अपने सभी बच्चों को भोजन करा कर घर में सो गयी। पीड़िता ने बताया कि रात करीब एक बजे नीचे ग्रील पर जोर से धक्का की आवाज सुनायी दी। जिसके बाद पता ही नहीं चला कि चोरों के द्वारा क्या छिड़काव किया गया, बेसुध हो गयी। इस बीच चोरों ने उसके बगल से दस हजार मूल्य का मोबाईल सेट चोरी कर बेसमेंट का ताला काटकर आठ-दस आना सोने के जेवरात, आठ भईर का मठ्ठा, साढ़े सात भईर का पायल, छह-छह भईर को दो पाजेब, पांच आने का छक्क, एक आना हनुमानी सहित आठ भईर का चांदी के अन्य जेवरात के साथ पांच सौ रुपये नकद, पैन कार्ड व जमीन का दाखिल-खारिज का पेपर अपने साथ ले गया। उधर, पीड़िता ने बताया कि चोरी के कुछ ही देर के बाद पड़ोसियों को आवाजा दी, तक पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन मोबाईल नहीं उठाने के कारण पुलिस उस समय नहीं आ पायी। वहीं पीड़िता ने बताया कि सुबह मार्निंग वाक पर निकले एसडीपीओ को जानकारी दी जाने पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेकर एसएचओ को घटना की जानकारी दी। वहीं दूसरी और बनकट्टा के बीजेपी नेता प्रो. मदन कर्ण के आवासीय परिसर से चार चक्का का वाहन की चोरी कर ली गयी है। हालांकि, पुलिस ने वाहन को बिस्फी के रघौली से बरामद कर लिया है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा।