बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के वार्ड न0-2 से राजकीय नलकूप की ओर जाने वाली सड़क निर्माण के चार माह के बाद ही टूटने लगी है।सड़क के जगह-जगह से टूटने के कारण पथ की उपयोगिता पर सवाल उठने लगी है।मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत उक्त पथ का निर्माण करीब 65 लाख की लागत से निर्माण कराया गया था।पथ के दक्षिण भाग में निर्मित पीसीसी से जगह-जगह पत्थर निकल रहे है।जिसके कारण लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में व्याप्त अनियमितता के संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की गयी थी।परंतु विभागीय मिलीभगत से पथ की राशि की बंदरबांट करने के मकसद से सड़क का निर्माण विभागीय निर्देश के उलट बनाया गया।जिसके कारण सड़क अभी ही जर्जर हो गया।उधर लोक कार्य समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य खुशबू कुमारी, समाजसेवी रौशन मिश्रा, कमल कुमार झा सहित कई लोगों ने बताया कि पीसीसी के साथ कालीकरण युक्त सड़क टूट रही है।गौरतलब है कि बेहटा स्थित एसएच-52 पथ से राजकीय नलकूप की ओर जाने वाली पथ के निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराया गया।इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि पथ के टूटने की जानकारी मिली है।जल्द ही अभियंता को स्थल पर भेजकर जांच कराई जायेगी।जांच में अनियतिता पाये जाने पर संबेदक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post