बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : ग्राम रक्षा दल के बदौलत सभी थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त कराया जायेगा।ग्राम रक्षा दल के सदस्य सारी रात जागकर जिस प्रकार लोगों को अपराध से दूर रखने का कार्य कर रही है, जल्द ही बेनीपट्टी अनुमंडल अपराध से कोसों दूर हो जायेगा।शांति व्यवस्था कायम करने में ग्राम रक्षा दल के सदस्य अहम भूमिका निभा रहे है।ये बातें बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी शुक्रवार को अरेर थाना के ब्रह्मपुरा महादेव मंदिर परिसर में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा। सुश्री कुमारी ने कहा कि अगर कहीं भी अपराध अथवा असमाजिक तत्वों के संबंध में जानकारी मिलती है तो सीधे एसएचओ अथवा उन्हें संपर्क करें।सही समय पर लोगों के द्वारा जानकारी मिलने पर बहुत हद तक अपराध पर काबू किया जा सकता है।वहीं एसडीपीओ ने कहा कि अधिकतर चोर अथवा अपराधी बाहर के होते है।उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वो स्थानीय लोग से भींड़ सके।वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेने की बात कहते हुए कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की रक्षा के लिए तत्पर रहती है।वहीं उपस्थित अरेर थाना क्षेत्र के सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को स्थानीय समाजसेवी पंडित कामदेव झा ने एसडीपीओ के पहल पर टॉर्च दिये।वहीं समाजसेवी कामदेव झा ने सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के प्रयास की सराहना की।स्थानीय लोगों ने एसडीपीओ के इस क्रांतिकारी पहल की जमकर सराहना करते हुए कहा कि अब स्थानीय स्तर पर चौकीदार की कमी को एसडीपीओ ग्राम रक्षा दल के बदौलत क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम करने में जुटी हुई है।