बेनीपट्टी(मधुबनी)।मधुबनी के पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने रविवार को दरभंगा,सीतामढी व सुपौल जिले के एसडीपीओ के साथ बेनीपट्टी एसडीपीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर हरलाखी विधानसभा के उप चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए गहन चर्चा कर कई दिशा-निर्देश दिये है।एसपी ने बताया कि चुनाव से पूर्व जहां दरभंगा,सीतामढी व सुपौल जिले के सीमा को सील कर दिया जायेगा,वहीं अगले चार दिनों के बाद इंडो-नेपाल की सीमा को भी सील कर आवाजाही करने वालों की गहन जांच के बाद ही छोडा जायेगा।चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग कोई कोर-कसर नहीं छोडेगी।वहीं बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी को एसपी ने विधानसभा व अनुमंडल प्रक्षेत्र के अपराधी के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने का निर्देत दिया।वहीं इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-107 की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।बीएनएन से बात करते हुए एसपी ने कहा कि सभी थानों को खासकर हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच थानाध्यक्षों को गहन वाहन जांच के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को कहा गया है।वहीं एसपी ने बताया कि वाहन जांच में पुलिस के द्वारा भारी पैमाने पर राशि जब्त की गयी है।बैठक में एसडीपीओ निर्मला कुमारी,पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार,निर्मली एसडीपीओ संतोष कुमार व दरभंगा के अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद शामिल थे।बैठक के उपरांत पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बेनीपट्टी एसडीपीओ कार्यालय,पुलिस निरीक्षक,बेनीपट्टी व अरेर थाना का निरीक्षण किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post