बेनीपट्टी(मधुबनी)। वर्षों से राजनीति का अखाड़ा बन चुके कचरी चौक पर पूल के निर्माण को लेकर एक बार फिर आन्दोलन की बिगुल फूंके जाने की तैयारी हो रही है। शुक्रवार को ब्रह्मपुरा पंचायत के चतरा में मुखिया अजित पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैठक कर सामूहिक रुप से आगामी पंद्रह अगस्त के उपरांत कटाव स्थल पर धरना दिए जाने का विचार किया है। बैठक में उपस्थित मुखिया व ग्रामीण विभागीय अधिकारी व वरीय अधिकारियों के कोरा आश्वासन से आजिज नजर आए। वहीं अब तक पूल का निर्माण नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा प्रकट हो रहा था। मुखिया श्री पासवान ने धरना की विधिवत् सूचना जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दे दी है। गौरतलब है कि धकजरी के स्टेट हाईवे-52 से सीधा ग्रामीण पथ चतरा, डूमरा, अकौर समेत खिरहर के कई गांव के लोगों के आवाजाही का एकमात्र साधन है। धकजरी चौक से करीब तीन किमी दूर कचरी चौक के समीप 1987 के प्रलयकारी बाढ़ में करीब दो सौ फीट की दूरी में तत्काल में निर्मित सड़क का कटाव कर दिया था। जहां करीब डेढ़ सौ फीट गड्ढा कर दिया। आवाजाही के लिए स्थानीय स्तर पर कई बार मिट्टी से पाटने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बारिश में लोगों की आवाजाही पूर्णरुप से प्रभावित होती रही। बताया जा रहा है कि बारिश में करीब छह माह लोगों को पांच किमी दूर पश्चिमी होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। जिसमें काफी समय के साथ ईंधन की बर्बादी होती है। उधर, उक्त कटाव स्थल पर पूल के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों व राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा कई बार आन्दोलन किए जाने तो कभी नंगा प्रदर्शन तक किया गया है। बावजूद पूल का निर्माण नहीं हो पाया है। अलबत्ता, इस मध्य स्थानीय विधायक व विभागीय पदाधिकारी के द्वारा कई बार पूल निर्माण की पहल होने की बात कही गयी। विभागीय अधिकारी की माने तो उक्त पूल के निर्माण के लिए कई बार री-टेंडर निकालने की नौबत आ चुकी है। लेकिन, निविदा का उठाव नहीं किए जाने के कारण पूल निर्माण का मामला फंसा हुआ है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post