बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रशासन के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण वर्षो पूर्व निर्मित यात्री शेड अतिक्रमणकारियों के चंगुल में पड़ा हुआ है।जिसके कारण बस एवं किसी यात्री का इंतजार कर रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यात्री शेड को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए एसडीएम के अध्यक्षता में हुई बैठक में बुद्धिजीवियों के द्वारा सवाल उठाने पर एसडीएम व एसडीपीओ ने तत्काल सीओ व एसएचओ को शेड को अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश दिया था।परंतु आदेश देने के कई महीनों गुजर जाने के बाद भी वरीय अधिकारी के आदेश का पालन नहीं किया गया।गौरतलब है कि पूर्व विधान पार्षद प्रो.विनोद कुमार चौधरी के ऐच्छिक कोष से थाना के मुख्य गेट के समीप यात्रियों के बैठने के लिए शेड का निर्माण कराया गया।परंतु सामाजिक सोच व प्रशासनिक लापरवाही के कारण कुछ स्थानीय लोगों ने शेड का अघोषित रुप से कब्जा कर लिया।स्थानीय लोगों ने शेड के आगे फल की दुकान लगा ली तो वहीं वर्षा पूर्व निर्मित जर्जर हो चुके शेड में कुछ स्थानीय लोगों ने चप्पल व जूते की दुकान लगा ली है।बताते चलें कि बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय गठन होने के कई वर्षो बाद भी स्थाई बस पड़ाव नहीं होने से आज भी यात्री लोहिया चौक अथवा थाना चौक के पास आकर गाड़ी पकड़ते है।हैरत है कि यहां से रोजाना करीब हजारों लोग देश के विभिन्न प्रांतो सहित कई अन्य जगहों पर आवाजाही करते है।बावजूद न तो बस पड़ाव का निर्माण हुआ न ही शेड को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सका।सूत्रों की माने तो शेड को अतिक्रमण से मुक्त कराने में अंचलाधिकारी की अधिक सुस्ती देखी जा रही है।स्थानीय पान दुकानदार जीतेंद्र झा, समाजसेवी विजय कुमार झा, शोभित साह सहित कई लोगों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम राजेश मीणा के द्वारा अतिक्रमण को खाली कराने के बाद से अब तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके कारण लोगों को मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने बताया कि जल्द ही सभी यात्री शेड को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया जायेगा।लापरवाही करने वालें कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post