मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिरौल का आठवीं कक्षा का छात्र सत्यम कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला में प्रथम स्थान लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित की जाती है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक एवं गणितीय प्रतिभा की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। सत्यम की इस उपलब्धि पर विद्यालय व सिग्मा कोचिंग सेंटर परिवार में हर्ष का माहौल है। कोचिंग के निदेशक रौशन कुमार महतो ने कहा कि सत्यम का सफलता सतत मार्गदर्शन, उसके कठिन परिश्रम का फल है। वही इस सफलता पर सत्यम के मामा इंजीनयर मनोज कुमार गुप्ता के बताया कि सत्यम बचपन से ही मेधावी छात्र है।
पढ़ने लिखने में उसकी काफी दिलचस्पी है। इसलिए पूरा परिवार उसे पढ़ाई लिखाई में सहयोग करता है। यह सफलता सत्यम का मेहनत, सिग्मा कोचिंग शिक्षकों के समर्पण और विद्यालय की शैक्षणिक प्रतिबद्धता का परिणाम है। वही सत्यम इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व मामा सहित अपने गुरुजनों को दिया। मंच से उन्हें सम्मान मिलने पर विद्यालय, कोचिंग और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।
Follow @BjBikash

