साथ ही SH 75 के बसैठ पंचायत में जल निकासी हेतु एक पुलिया या नाला की अत्यंत आवश्यकता है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस पथ से पूरब रहने वाली आबादी के घरों में, आंगन में जल जमाव हो जाता है। जिससे अत्यंत कठिन परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है। 2-3 वर्ष पूर्व जल जमाव के विरूद्ध भयंकर जन-आक्रोश के उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा पथ में ह्यूम पाईप डालकर जल निकासी कराई गई थी, जो पर्याप्त नहीं है। ज्ञातव्य कि इस निर्माण से पूर्व जब यह पथ निर्माण विभाग का DKBM (दरभंगा-कमतौल-बसैठ-मधवापुर) पथ के नाम से जाना जाता था तब जल निकासी हेतु बसैठ के वार्ड नं० 12 में एक पुलिया या कलभर्ट था। उससे जल निकासी होती थी।
लेकिन 10-12 वर्ष पूर्व SH-75 में परिवर्तित होने के बाद इसके निर्माण के समय इस पुलिया को ढक दिया गया। सड़क की ऊचाई भी बढ़ गई। इसीलिए यह परिस्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे में SH 75 में बसैठ से कमतौल वाले भाग के प्रारम्भ में जल निकासी हेतु पुलिया या नाला निर्माण करने की पहल की जाय।
Follow @BjBikash