बेनीपट्टी विधानसभा के बसैठ चौक पर आये दिन बारिश के समय हो रही जलजमाव की समस्या पर एक बार फिर से जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट हुआ है। सोमवार को बीएनएन न्यूज़ पर बसैठ चौक पर लगी जलजमाव की खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद आज मंगलवार को बेनीपट्टी विधानसभा से भाजपा के विधायक विनोद नारायण झा ने बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नीतीन नवीन को पत्र लिखकर समस्या निदान की दिशा में पहल की मांग की है।

विधायक ने अपने पत्र में एसएच 52 व 75 पर हो रहे जलजमाव को लेकर बताया है कि विधानसभा क्षेत्र बेनीपट्टी अन्तर्गत बसैठ में SH-52 में कुछ वर्ष पूर्व जल निकासी हेतु नाला का निर्माण कराया गया था। जो सड़क से काफी उंचा बना दिया गया। बरसात के समय जलजमाव होने पर उससे पानी निकासी नहीं होती है। पानी सड़क पर जमा ही रहता है। ऐसे में SH-52 के बसैठ में पूर्व निर्मित नाला को उपयोगी बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्था कराई जाए।


साथ ही SH 75 के बसैठ पंचायत में जल निकासी हेतु एक पुलिया या नाला की अत्यंत आवश्यकता है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस पथ से पूरब रहने वाली आबादी के घरों में, आंगन में जल जमाव हो जाता है। जिससे अत्यंत कठिन परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है। 2-3 वर्ष पूर्व जल जमाव के विरूद्ध भयंकर जन-आक्रोश के उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा पथ में ह्यूम पाईप डालकर जल निकासी कराई गई थी, जो पर्याप्त नहीं है। ज्ञातव्य कि इस निर्माण से पूर्व जब यह पथ निर्माण विभाग का DKBM (दरभंगा-कमतौल-बसैठ-मधवापुर) पथ के नाम से जाना जाता था तब जल निकासी हेतु बसैठ के वार्ड नं० 12 में एक पुलिया या कलभर्ट था। उससे जल निकासी होती थी। 

लेकिन 10-12 वर्ष पूर्व SH-75 में परिवर्तित होने के बाद इसके निर्माण के समय इस पुलिया को ढक दिया गया। सड़क की ऊचाई भी बढ़ गई। इसीलिए यह परिस्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे में SH 75 में बसैठ से कमतौल वाले भाग के प्रारम्भ में जल निकासी हेतु पुलिया या नाला निर्माण करने की पहल की जाय।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post