मधुबनी जिले के बाबुबरही अंचल क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज आवेदन के एक अजीबोगरीब और गंभीर मामले में स्थानीय पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब अंचल अधिकारी, बाबुबरही के कार्यालय को एक निवास प्रमाण पत्र का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक के स्थान पर किसी कुत्ते की तस्वीर लगी थी।आवेदन में नाम “टॉमी (Tommy)”, पिता का नाम “हिल्सा (Pila)” और माता का नाम “पेलेनिया (Pelenia)” दर्ज था। साथ ही, मोबाइल नंबर 6206066652 और ई-मेल आईडी krsurnan870@gmail.com दी गई थी।
प्रथम दृष्टया यह मामला शरारतपूर्ण और नियम विरुद्ध प्रतीत हुआ, जिसे गंभीरता से लेते हुए अंचल अधिकारी ने बाबुबरही थानाध्यक्ष से इस पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया।इस संदर्भ में बाबुबरही थाना में कांड संख्या-357/25, दिनांक 05.08.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 338, 336(3) एवं 336(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर के माध्यम से अभियुक्त की पहचान सुमन कुमार, पिता श्री रामेश राम, ग्राम पंचरूखी, थाना बाबुबरही, जिला मधुबनी के रूप में की। आरोपी को तत्क्षण गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सुमन कुमार ने स्वीकार किया कि उसने यह हरकत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील्स देखकर की। पुलिस इसे सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक निंदनीय उदाहरण मान रही है।
बाबुबरही पुलिस द्वारा की गई यह त्वरित कार्रवाई प्रशासन की सजगता और कानून व्यवस्था के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के फर्जी दस्तावेजों के आवेदन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सरकारी योजनाओं या प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन करते समय सही और सत्य जानकारी दें तथा किसी भी प्रकार की शरारतपूर्ण गतिविधियों से बचें, अन्यथा उन्हें कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
Follow @BjBikash