राजधानी पटना के सुप्रसिद्ध चिकित्सक समाजसेवी डॉ बी झा मृणाल को केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा रीजनल मेडिकल बोर्ड बिहार का अध्यक्ष बनाया गया है।
मूल रूप से मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड अंतर्गत पाली मोहन गांव के डॉ बी झा मृणाल पटना में संचालित पालीका विनायक हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं। डॉ मृणाल गांव से लेकर राजधानी पटना तक सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं।
2
केंद्रीय विद्यालय संगठन के रीजनल मेडिकल बोर्ड द्वारा बिहार अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होनें केंद्रीय विद्यालय संगठन परिवार सहित DC का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्त संस्थान केंद्रीय विद्यालय संगठन जैसे प्रतिष्ठित संस्था के द्वारा मुझे रीजनल मेडिकल बोर्ड बिहार के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है, इसका कर्तव्यपूर्वक निर्वहन होगा।
साथ ही हमारी कोशिस रहेगी कि हमारे गृह जिले मधुबनी में अभी तक केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना नहीं हो सकी है, बल्कि मधुबनी केंद्रीय विद्यालय स्थापना की पात्रता रखता है ऐसे में जल्द से जल्द इस दिशा में पहल हो और मधुबनी जिले वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग केंद्रीय विद्यालय की स्थापना मधुबनी में हो, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।
इधर डॉ मृणाल को मिले इस अहम जिम्मेदारी को लेकर उन्हें बुद्धजीवियों, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों, शुभचिंतकों से लगातार बधाई मिल रही है। डॉ मृणाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।
2
जानकारी के लिए बता दें कि डॉ मृणाल राजधानी पटना में पालीका विनायक हॉस्पिटल के डायरेक्टर अलावे फाइनल डायग्नोसिस, सुजीवन हेल्थ केयर, बीमिश इंटरनेशनल स्कूल सहित कई संस्थानों का संचालन कर रहे हैं। सामाजिक क्षेत्रों में गतिविधियों के अलावे राजनीतिक रूप से भी डॉ मृणाल काफी सक्रिय हैं
Follow @BjBikash