बेनीपट्टी(मधुबनी)। बाल दिवस पर मुख्यालय के शैक्षणिक संस्थान व निजी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्कूली बच्चों ने तरह-तरह के कार्यक्रम कर अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों ने स्कूली परिसर में चटपटी चाट मसाला, गोलगप्पा, चटनी आदि के स्टॉल लगाए।
1
बनकट्टा पेट्रोल पंप के निकट संचालित मेडोना इंग्लिश स्कूल परिसर में भी बच्चों ने एक से बढ़कर एक स्टॉल लगाए। कार्यक्रम का उद्घाटन बेनीपट्टी एसडीओ अशोक कुमार मंडल व निदेशक अखिल कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एसडीओ ने कई प्रतिभावान छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया।
2
इस दौरान एसडीओ ने सभी स्टालों का जायजा लेकर बच्चों का हौंसला आफजाई की। जायजा के दौरान एसडीओ ने बच्चों के स्टॉल से कई समान लेकर चख कर बच्चों की तारीफ की।
इससे पूर्व एसडीओ व अन्य शिक्षकों ने प्रथम पीएम जवाहर लाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर स्कूल के गंगा मिश्र, सतीश चंद्र झा, आनंद शंकर, जितेंद्र यादव, अभिषेक झा, रूपा मिश्र आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।
Follow @BjBikash