बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर चौक के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जहां बताया जा रहा है कि दुर्घटना में एक युवक की जान चली गयी है। वही दूसरे युवक का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ही सन्हौली गांव का था। जिसकी पहचान मो.फैजान के रूप में बताई गई है। वही जख्मी की पहचान हैदर अली के रूप में कही जा रही है।
1
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक बसैठ की ओर से शिवनगर की ओर आ रहा था। बाइक काफी तेज थी। चौक के निकट अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे टेंट हाउस के बांस में टकरा गया। जिससे एक युवक की जान चली गयी। वही दूसरे युवक की स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल, राजकीय पथ-52 पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुँच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
2
Follow @BjBikash