बेनीपट्टी(मधुबनी)। श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में मिथिलांचल सर्वांगींण विकास संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 36 वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के तीसरे और अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम से झूम उठा। कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन, समाजसेवी नंद कुमार झा, डा. एमटी रेजा, डा. नवीन झा सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन आगत-अतिथियों को परंपरा के अनुसार पाग दोपटा और माला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने उदघाटन भाषण में संस्था के अध्यक्ष श्री भोलन ने कहा कि मैथिली को निरंतर मजबूती प्रदान करने तथा इसका अलख जगाने को लेकर लगातार 36 वर्षों से संस्थान इस महापर्व का आयोजन करते आ रहा है। हम सभी मिथिलांचल वासियों का एक ही सूत्र है ‘‘हम मैथिल छि और मैथिली हमर पहचान थिक।‘‘ अध्यक्ष ने कहा कि बेनीपट्टी के एक एक जनों का सहयोग है, जिसके कारण 36 वर्षो से विद्यापति स्मृति पर्व समारोह प्रत्येक वर्ष आयोजित होते आ रहा है और सफलता पूर्वक संपन्न भी होता है। साथ ही आगे भी होता रहेगा। प्रत्येक वर्ष बेनीपट्टी की पावन धरती से विद्यापति स्मृति पर्व समारोह की शुरूआत होती है, उसके बाद अन्य स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। अपनी संस्कृति, सभ्यता और संस्कार को जीवंत रखने के लिए सभी को आगे आकर इसमें बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेना होगा। कार्यक्रम को संस्था के शत्रुघन झा, संजीव चौधरी, ललित कुमार झा, कमल कुमार झा सहित अन्य ने भी संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post