बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के मेघवन गांव में मामूली फसल खा जाने के विवाद में जमकर मारपीट की घटना हो गई। मारपीट में जख्मी इस्तेयाक अहमद ने बेता ओपी पुलिस को दिए फर्दब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जख्मी ने बताया कि 12 जून के संध्या मो. फजलू रहमान की बकरी आयी। जिसे मेरा भतीजा आरिफ नेयाज भगा दिया। जिस पर फजलू रहमान गाली देते हुए कहने लगा कि बकरी का पैर तोड़ दिया। वादी ने बताया कि आपसी बर्चस्व दिखाने के लिए बकरी का बहाना लेकर फजलू रहमान, मो. हमीद, मो. समीम, मो. सईद, मो. फुरकान, मो. इमरान, मो. शहाबुद्दीन अपने हाथ में लाठी-फरसा, लोहे का रॉड लेकर मेरे भतीजा को खदेड़ कर घर में घुस गया और जमकर मारपीट कर कई लोगों को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। वादी ने पुलिस को दिए गये बयान में बताया कि आरोपियों ने मारपीट कर मां के गले से सोने का चेन, मोबाईल एवं घर से पच्चीस हजार रुपये ले गया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि फर्दब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments