बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सरिसब में हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी सुरेन्द्र ठाकुर (60) की मौत पटना के पीएमसीएच में हो गई है। मृतक अरेड़ थाना के अतरौली गांव का निवासी था। बेनीपट्टी के संसारी चौक के निकट दुकान कर आजीविका चला रहा था। मृतक के मौत से परिजन गमजदा है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक अनियंत्रित पिकअप के जद में आने से दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे। जिसमें सरिसब के राजनारायण यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। वहीं सुरेन्द्र ठाकुर को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच के चिकित्सकों ने स्थिति नाजूक देख पटना रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गई। उधर, परिजनों ने पटना से शव लाकर विधिवत् प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी जाएगी। एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में मृतक राजनारायण यादव की पत्नी शारधा देवी के बयान पर चालक संजय झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।