बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर एसएसबी के अधिकारियों ने सोमवार को मधवापुर के कृषि फार्म के समीप एक भारतीय युवक को भारतीय एवं नेपाली नोट के साथ दबोचा है।युवक के पास साढ़े आठ लाख भारतीय नोट एवं करीब ढ़ाई लाख नेपाली नोट के साथ दबोच कर आयकर विभाग मुजफ्फरपुर के अधिकारी को सौंप दिया है।आयकर विभाग रुपये के स़्त्रोत का पता लगाने में जुट गयी है।आयकर विभाग युवक को अपने साथ ले गयी है।बताया जा रहा है कि मधवापुर के महावीर साह मधुबनी से 08 लाख 54 हजार भारतीय नोट एवं 02 लाख 45 हजार नेपाली नोट के साथ बोर्डर की ओर जा रहा था।इसी बीच एसएसबी के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर युवक को रुपये के साथ दबोच लिया।मधवापुर एसएसबी कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने युवक के दबोचे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को आयकर विभाग के अधिकारी को सौंप दिया है।गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के बाद भारत-नेपाल की सीमा पर इतने तादात में नोट पकड़े जाने की पहली घटना है।रुपये बरामदगी के बाद एसएसबी भारत-नेपाल की सीमा पर अधिक चुस्त हो गयी है।गश्ती तेज कर दी गयी है।कैंप प्रभारी ने बताया कि सीमा पर एसएसबी के जवान कड़ी गश्ती कर रहे है।