बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव के वार्ड न0-03 के लखन महतो की पत्नी फुलिया देवी विद्युत के चपेट में आने से बेहोश गयी है।जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि महिला गांव के बघार में धान की रोपनी कर रही थी।काफी देर के बाद महिला खेत में पड़े शीशम के पेड़ को पकड़ कर खड़ी हो गयी।परिजनों ने बताया कि पेंड़ के शाखा से एचटी तार सटा हुआ था।जिससे महिला को करेंट लग गयी।महिला चिखते हुए बेहोश हो गयी।जिसे परिजनों ने आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती करा दिया।चिकित्सक डा. पीएन झा ने बताया कि महिला के पैर मे काफी चोट है।चोट के कारण महिला का एक पैर टूट गया है।फिलहाल महिला का इलाज किया जा रहा है।उधर परिजनों ने बताया कि गांव के बघार में बिजली का तार काफी नीचे है।