बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के पंचायतों में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए गुरुवार को मुख्यालय के किसान भवन के सभागार में बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए डीआरडीए के निदेशक बृजबिहारी भगत ने कहा कि स्वच्छता अभियान योजना में पैसे की कमी नहीं है।विभाग के द्वारा प्रखंड के तेरह पंचायतों में शौचालय निर्माण के लिए प्रथम चरण में चयन किया गया है।प्रथम चरण में मुरैठ, कपसिया, परौल, परजुआर, मनपौर, कटैया, परसौना, धकजरी, बेहटा, शाहपुर, बनकट्टा, गंगूली एवं अरेर उतरी को चयन किया गया है।वहीं बीडीओ डा. अभय कुमार ने उपस्थित सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मी अपने स्तर से गांव के लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे।हर घर के पास शौचालय का निर्माण कराना है।इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि व कर्मी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे।ताकि हमारा समाज स्वच्छ हो सके।स्वच्छता से कई प्रकार की बीमारियों पर लगाम लगाया जा सकता है।वहीं प्रमुख सोनी देवी ने कहा कि शौचालय का निर्माण हर घर की आवश्यकता है।प्रथम चरण में चयनित पंचायत के सभी प्रतिनिधि वार्ड स्तर पर शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरुक कर निर्माण कराने में सहयोग दें।प्रमुख ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए विभाग के अनुदान मद में राशि तुरंत मुहैया करायी जायेगी।शौचालय निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।मौके पर जिला समनव्यक राकेश रंजन, उत्प्रेरक रोहित बृजवान, सीओ पुरेंद्र सिंह, एमओ दशरथ प्रसाद यादव सहित किसान सलाहकार, आवास सहायक , पीआरएस आदि उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post