बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में बाढ़ की विभिषिका रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे पाली गोट के चार दोस्त मुख्य सड़क पर आने के चक्कर में बाढ़ के पानी में बह गये।ग्रामीण व गोताखोरों ने तत्काल पानी में कूद कर तीन दोस्तों को पानी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया।परंतु एक दोस्त पानी में बह गया।बताया जा रहा है कि पाली के महादेव ठाकुर का तीन पुत्र राजू ठाकुर, सचिन व लाल ठाकुर अपने दोस्त रोहन मंडल के साथ चौक पर आ रहा था।इसी क्रम में सड़क पर बने गड्ढे में चारों दोस्त डूब गये।ग्रामीणों ने राजू ठाकुर, सचिन ठाकुर व रोहन मंडल को सुरक्षित बचा लिया।लेकिन महादेव ठाकुर का लाल ठाकुर (11) पानी की तेज बहाव में बह गया।फिलहाल एनडीआरएफ की टीम शव को खोजबीन में जुटी हुई है।उधर मृत बच्चें के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।उधर गत तीन दिन पूर्व मेघवन में बाढ़ के पानी में डूबे रुदल शर्मा की पुत्री रौशनी कुमारी का शव बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post