बेनीपट्टी(मधुबनी)। किसी भी खेल में हार-जीत लगा ही रहता है, खेल से हमारा बौद्धिक विकास होता है।खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, ताकि देखने वालें को भी लगे कि कोई खास टीम के बजाय पूरी टीम की भावना की जीत हुई है।समाजसेवी रंधीर ठाकुर ने बेनीपट्टी के जरैल में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा।श्री ठाकुर स्थानीय मुखिया अजय कुमार झा के साथ संयुक्त रुप से टूर्नामेंट का विधिवत् उद्घाटन किया।जरैल के जेएसएस क्रिकेट कल्ब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में करीब एक दर्जन टीम भाग ले रही है।प्रथम दिन के उद्घाटन मैच मे बेनीपट्टी का मुकाबला मधुबनी की टीम से हुआ।मौके पर पूर्व मुखिया अजय कुमार पंजिकार, शैलेंद्र मिश्र, पैक्स अध्यक्ष सिदार्थ झा ,एमएसयू के रंधीर झा, सहित कई लोग मौजूद थें।