बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : सिविल सर्जन डा.अमरनाथ झा ने मंगलवार को बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण कर चिकित्सको को कई दिशा-निर्देश दिये।सीएस ने पीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जहां चिकित्सक आउटडोर पर तैनात थें,वहीं सीएस ने इस दौरान दवा भंडार गृह, एक्स-रे सेंटर,आपातकाल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सीएस पीएचसी के व्यवस्था से खासे खुश नजर आये।पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह को नसबंदी पखबारा को सफल बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी नसबंदी पखबारा को हर हाल में सफल बनायें।वहीं सीएस डा. झा ने पीएचसी के निरीक्षण के उपरांत शिवनगर स्थित अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व माधोपुर के बृजहरि औषधालय सह अस्पताल का निरीक्षण कर सभी जगहों पर दवा की व्यवस्था की जांच-पड़ताल की।सीएस श्री झा ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग नसबंदी अभियान पर फोकस कर रही है।जिसकी तैयारी को लेकर जायजा लिया गया है।सभी स्वास्थ्य केंद्रो पर बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है।सीएस के निरीक्षण के मौके पर डा.शम्भूनाथ झा,सुरेश प्रसाद कंठ, डा. गणेश साह सहित कई चिकित्सक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post