स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ बिहार ने अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर 20 अगस्त 2025 को गर्दनीबाग पटना में एक दिवसीय धरना करने जा रही है। जिसमें पूरे बिहार भर के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं  कर्मी अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठेगी। जिसको लेकर मंगलवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ बेनीपट्टी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर पंडित को एक दिवसीय अवकाश स्वीकृति हेतु आवेदन दिया है।

इस बाबत प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार यादव ने बताया कि हाल ही में मंत्री परिषद के 05 अगस्त 2025 के बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी के मानदेय वृद्धि और सेवा शर्त संबंधित मुद्दों पर एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें स्वच्छता पर्यवेक्षक को 9000 एवं कर्मियों को 5000 मानदेय भुगतान को स्वीकृति दी गई थी। संघ की मांग पर्यवेक्षक को 20000 और कर्मियों को 10000 मानदेय तय करने की थी लेकिन सरकार ने लाखों कर्मियों के मांग को अनदेखी किया। साथ ही, संविदा पर बहाल इन कर्मियों को अंशकालिक कर्मी का दर्जा देकर लाखों लोगों के भविष्य को अंधकार में डालने का षड्यंत्र किया है। 

ज्ञात हों कि स्वच्छता पर्यवेक्षकों से पूर्णकालिक काम लिया जाता रहा है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में इनकी प्रतिनियुक्ति कर इनसे पूरे दिन भर काम लिया जाता है जबकि इसके बदले कोई अलग से पारितोषिक भी नहीं दी जाती है। इस सब के बाद भी सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी भी इनको नहीं दिया जा रहा है। बहुत से पंचायत में कर्मियों का मानदेय भुगतान साल साल भर से लंबित है। बहुत से कर्मी भुखमरी से जूझ रहें हैं। 

संघ मानदेय वृद्धि पर पुनर्विचार, बकाया मानदेय भुगतान, मानदेय भुगतान हेतु अलग से मद निर्धारण और बिहार भर के स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मियों को संविदा कर्मी का दर्जा देने संबंधित आठ मुख्य मुद्दों को लेकर कल 20 अगस्त को धरना पर जा रही है। बीडीओ को आवेदन देने के क्रम में प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार यादव के साथ सरिता कुमारी पासवान, कमलेश यादव, सुंदर कुमारी, राजेश कुमार यादव, कमलू राम, संजय मल्लिक, बिजय कुमार ठाकुर, अखिलेश राम, विश्वनाथ बैठा और अन्य स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post