बेनीपट्टी नगर पंचायत वार्ड 12 की वार्ड पार्षद अंजली देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद को ज्ञापन सौंप नगर पंचायत क्षेत्र में जलसंकट से प्रभावित वार्डों में नल जल चालू करने व तत्काल पानी की समुचित उपलब्धता की मांग की है।
ज्ञापन में वार्ड पार्षद ने कहा है कि वार्ड 12 सहित लगभग वार्डों में लोगों के चापाकल सुख रहे हैं। लोगों के सामने जलसंकट की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। नहाने, पीने और खाना बनाने तक के लिए लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। कहीं कहीं एक दो चापाकल चल रहे हैं, जहां घंटों लाइन में लगकर लोग पानी भर लें जा रहे हैं, जो नाकाफी है।
लाखों रुपए लगाकर नलजल योजना चालू की गई, जो इस विकट परिस्थिति में बंद पड़ा है। ऐसी स्थिति में तत्काल हर जरूरतमंत वार्डों तक पानी उपलब्ध करवाया जाए साथ ही जिन वार्डों के नल नल योजना में मरम्मति का कार्य है उसको भी देखा जाय, कई वार्ड में बिजली अनुपलब्धता कारण नल जल बाधित है, इसे संज्ञान में लेकर वार्ड पार्षद अंजली देवी ने जल्द से जल्द नलजल योजना को चालू कराने की मांग की है।
Follow @BjBikash