युवा नेता अभिषेक झा ने जदयू से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दमन थाम लिया है। मूल रूप से बेनीपट्टी प्रखंड के दामोदरपुर गांव निवासी अभिषेक झा को राजद की सदस्यता राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के द्वारा दी गई। इस बाबत अभिषेक झा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में आस्था के साथ हमनें राजद के साथ आने का निर्णय लिया है।
1
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश इकाई के प्रधान महासचिव एवं विधायक रणविजय साहू, पूर्व संसद विजय कृष्ण सहित राजद के कई नेता मौजूद रहे। अभिषेक झा के राजद ज्वाइन करने पर राजद के विधायक जय प्रकाश, पार्टी के नेता आलोक रंजन सहित अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं दी है।
2
सदस्यता ग्रहण करने के बाद अभिषेक झा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस तानाशाही सरकार को बिहार की राजनीति से दूर करने की रणनीति पर काम किया जाएगा एवं राजद कैसे मजबूत हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
Follow @BjBikash