BNN News


बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा गांव के हरिमोहन झा हत्याकांड के नामजद दो फरार मुख्य आरोपी हैप्पी मिश्रा व विक्रांत मिश्रा उर्फ़ बॉबी को पुलिस की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 6 महीने के बाद एसटीएफ ने बड़ी मशक्कत से यह सफलता पाई है। एसटीएफ ने उक्त दोनों फरार हत्यारोपियों को समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन से उतरते ही एसटीएफ टीम ने हैप्पी मिश्रा व विक्रांत मिश्रा उर्फ़ बॉबी को अपने शिकंजे में ले लिया। गिरफ्तार कर दोनों को मुसरीघरारी थाना में रखा गया। गिरफ़्तारी की जानकारी बेनीपट्टी पुलिस को दी गई, जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मुसरीघरारी थाने के लिए निकल गई। जहां दोनों आरोपी को बेनीपट्टी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद दोनों को बेनीपट्टी थाना लाया गया। पुलिस इंस्पेक्टर सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि थाना में उक्त दोनों हत्यारोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि धनौजा गांव के ठेकेदार हरिमोहन झा उर्फ हरि की हत्या अपराधियों ने विगत 21 अक्टूबर की रात गांव के चौक पर घर से मोबाइल के माध्यम से बुलाकर कई गोलियां मारकर कर दी थी। हत्याकांड के बाद मृतक के पुत्र ने थाना में चार ज्ञात, एक मोबाइल धारक एवं पांच-सात अज्ञात अपराधियों के खिलाफ में हत्या की प्राथमिकी कांड संख्या 246/24 के तहत दर्ज कराई। इधर, इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस इससे पूर्व एक प्राथमिकी एवं तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी में ही शामिल शराब माफिया मनोज (नेपाल) अभी भी पुलिस के गिरेबान से दूर है और फरार चल रहा है। उधर, एसटीएफ के हत्थे चढ़े उक्त मुख्य नामजद दोनों हत्यारोपियों से पुलिसिया पूछताछ में क्या कुछ जानकारी निकलकर सामने आती है, यह देखना होगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post