बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला परिषद सदस्य नसीमा प्रवीण और जुबैर अहमद के फरारी के कारण पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नोटिस चिपकाया है। पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने कोर्ट के आदेश पर जिप सदस्य और जुबैर अहमद के घर पर नोटिस चिपका दिया। गौरतलब है कि इससे पूर्व जुबैर अहमद व नसीमा प्रवीण के द्वारा अग्रिम जमानत के लिए मधुबनी कोर्ट का रुख किया था।
1
जहां न्यायाधीश के द्वारा अग्रिम जमानत के आवेदन को खारिज कर दिया था। बताया जा रहा है कि अग्रिम जमानत के आवेदन खारिज होने के बाद जिप सदस्य नसीमा प्रवीण और जुबैर अहमद लगातार फरार चल रहे थे। जिसको देखते हुए कोर्ट के आदेश पर नोटिस चिपकाया गया है।
2
आपको बता दे कि उक्त मामला जमीन खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। मकिया के मो.मेराज ने जिला परिषद सदस्य नसीमा प्रवीण और जुबैर अहमद पर पैसा लेकर जमीन रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाया था। परिवाद में बताया गया था की, खाता संख्या-426 व खेसरा संख्या- 1443 में एक बिग्घा 13 कट्ठा 10 धुर जमीन बिक्री की बात हुई। जिला परिषद सदस्य के लैटर पेड पर जमीन की बिक्री एवं रुपये लेने की रसीद के रूप में बना दिया। शर्त के अनुरूप एक माह के अंदर शेष रुपये का व्यवस्था कर मुदालह के घर गया और कहा कि, रजिस्ट्री की तारीख तय कीजिये। जिस पर रजिस्ट्री से नकार दिया और एक माह में अग्रिम तौर पर लिए रुपये वापस करने की बात कही। समय गुजर जाने के बाद जब पैसा के लिए गया तो गाली गलौज करते हुए आवेदक के पिता को जमीन पर गिरा दिया। जमीन बिक्री के नाम पर लिए चार लाख 50 हजार गबन कर लिए।
Follow @BjBikash