मधुबनी।  सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपने आवासीय परिसर मे स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे बताया की बीते दिनों बाबूबरही मे अपराधियों ने व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस कांड के उदभेदन एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

1

विशेष टीम में तकनीकी प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार,बाबूबरही थाना,रवींद्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक,बाबूबरही थाना,तकनीकी टीम के सुरेश कुमार व एवं इंम्पु कुमारी शामिल थे। इस विशेष टीम के द्वारा कांड के उदभेदन हेतु विशेष छापेमारी कर भूपट्टी चौक से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। तीनो युवकों से पूछताछ करने पर उसने व्यवसायी लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। तीनो युवकों से तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक मोटरसाईकिल,दो मोबाईल फोन, 8500₹ नगद राशि,बैग एवं कागजात बरामद किए गए है।

2

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद आलम,मोहम्मद रबुल,दोनों जयनगर थाना अन्तर्गत कोरहिया नया टोल निवासी एवं भास्कर कुमार सिंह,जयनगर थाना के अन्तर्गत बेतौन्हा के निवासी है। जिसमें दो अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास है। जिसका थाना में मामला दर्ज है। एक अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। तीनो अभियुक्तो को बाबूबरही थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।इस लूटकांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post