बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड न0-02 में शनिवार को मनरेगा योजना से निर्माण होने वाली पीसीसी का शिलान्यास पंचायत समिति सदस्य ने किया। पंचायत समिति सदस्य आनंद झा ने योजना का विधिवत् शिलान्यास कर बताया कि इस मुहल्ले में सड़क के अभाव के कारण लोगों को मुख्य सड़क तक आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर, बारिश में सबसे अधिक समस्या हो रही थी। सड़क के निर्माण से इस मुहल्ले के लोग अब आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। श्री झा ने कहा कि उनके कार्यकाल में उनके क्षेत्र में काफी विकास के काम हुए। लोगों से प्राथमिकता के आधार पर काम लेकर योजना के माध्यम से विकास के कार्य संपन्न कराए गये। उन्होंने कहा कि कुछ योजना अभी भी लंबित है, जिसे जल्द पूर्ण कराया जाएगा। श्री झा ने कहा कि उन्होंने जो विकास का वादा किया था, उसे हर हाल में पूरा कर दिया। मौके पर स्थानीय लोगो ने पंचायत समिति सदस्य को फूल-माला देकर सम्मानित किया। वहीं ग्रामीण शिलान्यास के साथ ही योजना के प्रारंभ होने पर काफी खुश थे। इस अवसर पर तंत्रनाथ झा, अशोक झा, रघुनाथ झा, दीपक कुमार झा, कुणाल झा, रिषभ कुमार झा आदि लोग मौजूद थे।