बेनीपट्टी (मधुबनी) : बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होना है ऐसे में जैसे-जैसे नामांकन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही उम्मीदवार भी अपना पत्ता खोलते हुए नजर आ रहे हैं. बेनीपट्टी सीट एनडीए खेमे से फिर से बीजेपी के हिस्से में गई है. जिसके बाद बेनीपट्टी सीट से जदयू से टिकट की आश लगाये जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीरज झा मिथिलावादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. नीरज झा कई महीनों से बेनीपट्टी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, ऐसे में उनके चुनाव लड़ने के कयास पहले से लगाये जा रहे थे. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मिथिलावादी पार्टी इसकी औपचारिक एलान कर सकती है.
Follow @BjBikashJDU छोड़ सकते हैं नीरज झा, मिथिलावादी पार्टी की टिकट पर बेनीपट्टी से लड़ेंगे चुनाव
Bideshwar Nath Jha