बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी मुख्यालय समेत सुदूर ग्रामीण इलाकों में बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा की गई। खासकर राजमिस्त्री व लोहे के कारोबारियों ने मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर कहा जाता है। कहते है कि भगवान विश्वकर्मा शिल्पकला व वास्तुकला में निपुण थे। इसलिए, शिल्प और वास्तु के क्षेत्रों से जुड़े लोग विश्वकर्मा को गुरु के रुप में पूजा करते है। कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है। व्यापार में तरक्की होती है। माना जाता है कि इस दिन सही विधि-विधान से पूजा करने पर शुभ फलों की प्राप्ति होती है। बता दे कि बेनीपट्टी के चित्रा सिनेमा हॉल के समीप गौड़ी इलेक्ट्रीक के द्वारा हर वर्ष धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा की जाती है।