बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली पर्व को लेकर इंडो-नेपाल बोर्डर पर शराब की तस्करी बढ़ गई है। मधवापुर के बिहारी एसएसबी ने भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करों की झूंड बोर्डर पीलर संख्या-293/53 के समीप से बाईक से शराब की खेप ला रहे थे। जहां एसएसबी को पूर्व से ही गुप्त सूचना मिल गई थी। एसएसबी ने तेज गश्ती करते हुए आधा दर्जन बाईक के साथ तीन हजार चालीस बोतल नेपाली शराब को जब्त किया। इस दौरान एसएसबी ने तस्कर सचिन कुमार व संजीत कुमार को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए मधवापुर पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर मधवापुर थाना के एसआई विमल कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिहारी पुल के समीप सघन वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से 328 बोतल नेपाली शराब के साथ आरोपी गौरोल के लालबाबू यादव को गिरफ्तार किया। मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में हिरासत में लिए गये कारोबारी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उधर, साहरघाट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के केरवा गांव में छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही बाईक सवार कारोबारी फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने दस पेटी में रखे तीन सौ बोतल को जब्त किया। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। साहरघाट के एसएचओ सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि पुलिस जल्द ही फरार कारोबारी को गिरफ्तार कर लेगी।