BNN News

बेनीपट्टी(मधुबनी)। सूबे के कृषि मंत्री सह मधुबनी जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार की देर शाम बेनीपट्टी के बसैठ में नौ करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली पॉवर ग्रीड का भूमि-पूजन किया। पंडितों के द्वारा कराए गए पूजा के उपरांत प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व राज्य की नीतीश सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार हर घर बिजली देने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। वर्ष-2018 तक हर घर बिजली लगा दी जाएगी। वहीं कृषि कार्यों के लिए अलग से फीडर की व्यवस्था शुरु कर दी गयी है। जिससे किसानों को निर्बाध रुप से खेती के लिए बिजली मुहैया कराई जाएगी। इसकी व्यवस्था तीसरे कृषि रोड मैप में की गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लाभुकों को दी गयी है। मंत्री प्रेम कुमार ने बसैठ में पॉवर ग्रीड के लिए करीब सोलह कठ्ठा जमीन दान करने के लिए समाजसेवी सह शिक्षाविद् डा. संत कुमार चौधरी व उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि चौधरी बंधुओं के किए गए सामाजिक कार्यो का उल्लेख सदियों तक स्वर्ण अक्षरों में किया जाएगा। वहीं बिजली आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज की समस्या पर मीडिया कर्मियों के द्वारा ध्यान आकृष्ठ कराने के बाद मंत्री ने बिजली एसडीओ को लो-वोल्टेज की समस्या का जल्द निदान किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि आगामी जिला के बैठक में पुनः लो-वोल्टेज की समस्या का समीक्षा किया जाएगा। समस्या को दूर किया जाए। गौरतलब है कि बसैठ के कृषि विज्ञान केन्द्र के दक्षिणी भाग में चौधरी बंधुओं ने 16 कठ्ठा जमीन पॉवर ग्रीड के निर्माण के लिए दिया। जिस पर दीनदयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के तहत नौ करोड़ की लागत से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ग्रीड बनाएगी। उक्त पावर ग्रीड का नाम डा. संत कुमार चौधरी के माता-पिता वेदमती भवनाथ चौधरी के नाम से होगा। इस ग्रीड के निर्माण होने के बाद दो फीडर कृषि कार्यों के लिए एवं अन्य दो फीडर से सामान उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जाएगी। मौके पर एडीएम दुर्गानंद झा, विनोद कुमार पंकज, बीजेपी के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, कार्यपालक अभियंता साजिद हुसैन, एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सहायक विद्युत अभियंता प्रोजेक्ट वसीम रजा, एलएनटी कंपनी के लेखा पदाधिकारी संजीव झा, बिजली एसडीओ सुधांशु कुमार, जेई अनिल कुमार राम, रमेश झा, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अरेड़ एसएचओ गया सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, परवेज आलम समेत कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post