बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी-सीतामढ़ी स्टेट हाईवे-52 पथ पर आये दिन होटलों से गंदा पानी फेंके जाने की खबर दैनिक आज में प्रमुखता से छपने पर बुद्धवार को अंचल प्रशासन हरकत में आया। खबर पर संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बुद्धवार को बेनीपट्टी के लोहिया चौक पर दल-बल के साथ मौजूद होकर चौक पर संचालित होटल संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए पानी फेंके जाने पर कार्रवाई करने की बात कही। सीओ श्री सिंह लोहिया चौक से लेकर महादलित बस्ती तक पांव-पैदल घुमकर सड़कों पर गंदा पानी के जमाव होने पर विफरते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात कही। सीओ ने बताया कि स्थल का मुआयना कर चेतावनी दी गयी है।वहीं महादलित बस्ती के लोगों को भी सीओ ने सड़क पर पानी नहीं फेंके जाने की बात कही।उधर अंचलाधिकारी के इस कार्रवाई की पहल का स्थानीय दुकानदारों ने स्वागत किया। जानकारी दें कि बेनीपट्टी के मुख्य सड़कों पर देर शाम के बाद सुबह तक होटल संचालक व आम लोगों के द्वारा गंदा पानी रोजाना फेंका जाता है। जिसके कारण सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। वहीं होटल के पानी में मिला आलू सहित चिकनाईयुक्त पदार्थ होने के कारण अक्सर बाईक सवार दुर्घटना का शिकार होते है। जानकारी दें कि सड़कों पर गंदा पानी नहीं फेंके जाने का निर्देश करीब तीन माह पूर्व थाना परिसर में हुई स्थानीय दुकानदारों के साथ बैठक में एसडीएम ने दिया था। एसडीएम के निर्देश के पालन में कुछ दिनों तक स्थानीय थाना जुटी रही। बेहटा हाट के समीप अतिक्रमणमुक्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद स्थिति पुनः पूर्ववर्ती हो गयी। अंचल पदाधिकारी ने बताया कि अभी चेतावनी दी गयी है। स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं होटल संचालकों ने प्रशासन से सड़क के किनारे नाला का निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post