बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के कांग्रेस विधायक भावना झा ने रविवार को बेनीपट्टी विधानसभा के परकौली पंचायत के रण टोल एवं नागदह-बलाईन के कुशमौल गांव में करीब 13 लाख की लागत से निर्माण होने वाली सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।रण टोल में विधायक ने योजना का शिलान्यास कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादें किये गये थे, सभी वादों को समय पर फलीभूत किया जा रहा है।कोई भी वादा को छोड़ा नहीं जायेगा।श्रीमति झा ने कहा कि उनके कार्यकाल में बेनीपट्टी विधानसभा का चहुंमुखी विकास का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों को कराया जा रहा है। श्रीमति झा ने कहा कि बेनीपट्टी के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध है, विकास के कार्यों के लिए उनसे जो भी संभव होगा, योजना पूरी की जायेगी।उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़क, पुल-पुलिया एवं सामुदायिक भवन आवश्यक है।सामुदायिक भवन के निर्माण होने से गांव एवं समाज के लोग एक साथ बैठकर कोई खास कार्य को संपन्न कर सकते है। चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों ने सामुदायिक भवन निर्माण कराने की बात कहीं थी, उक्त समय के वादें को समय पर पुरा कर काफी खुशी हो रही है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा नन्कू, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह, मिहीर झा, बैधनाथ झा,सुनील यादव, सुंदर मिश्र, योगी यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।इससे पूर्व उपस्थित विधायक एवं अन्य नेताओं को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post