बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के एक मात्र सरकारी हॉस्पीटल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कई दिनों से डॉग बाईट के दवा की किल्लत बनी हुई है। जिसके कारण रोजाना पीड़ित बिना सुई लिए वापस हो रहे है, वहीं कई पीड़ित निजी तौर पर बाहर से डॉग बाईट की दवा लेकर अपना इलाज करा रहे है।निजी क्लीनिक में डॉग बाईट की सुई देने के अलावे अन्य खर्च मरीजों के आर्थिक स्थिति पर कुठाराघात कर रहे है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग बेनीपट्टी में डॉग बाईट की दवा मुहैया नहीं करा रही है। पीएचसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दवा आवंटन के लिए जिला को पत्राचार करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है,जबकि इस महीने में कई लोग कुत्ता के काटने से जख्मी हो चुके है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहर से डॉग बाईट की एक सुई खरीद में मरीज को करीब चार सौ रुपये व्यय करना पड़ता है। एक मरीज को कम से कम तीन सुई की जरुरत होती है। गौरतलब है कि विगत चार दिन पूर्व बेनीपट्टी के शंकर झा डॉग बाईट की सुई लेने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे थे, परंतु उन्हें डॉग बाईट की सुई उपल्बध नहीं कराई गयी।उधर सूत्रों की माने तो उक्त समय में पीएचसी में पांच भाईल दवा उपलब्ध थी।परंतु स्वास्थ्य कर्मियों के मनमाने के कारण मरीज को सुई उपलब्ध नहीं कराई गयी। जिसके कारण मरीज श्री झा को कर्ज लेकर बाहर से सुई लेनी पड़ी। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मरीज को जितना सुविधा प्रदान करना होता है, किया जाता है।वहीं सीएस डा. अमरनाथ झा ने बताया कि डॉग बाईट के दवा की किल्लत हर जगह पर है।दवा जल्द ही सभी पीएचसी को उपलब्ध कराया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post