बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर में बाढ़ राहत वितरण में अनुश्रवण से पारित सूची पर राहत का वितरण नहीं करने के आरोप में जिला परिषद् सदस्य कुमरी देवी ने अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया।धरना को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि अंचल प्रशासन अनुश्रवण समिति से पारित सूची के आधार पर राहत वितरण नहीं कर पुराने जनगणना के आधार पर राहत का वितरण कर रही है।जिससे पीड़ितों को राहत नहीं मिल रहा है।जनगणना के आधार पर राहत वितरण होने से कई पीड़ितों का नाम सूची से बाहर हो गया है।जो सरासर गलत है। वहीं छात्र नेता बादल गुप्ता ने कहा कि जब प्रशासन को अनुश्रवण से पारित सूची के आधार पर राहत का वितरण नहीं करना है तो फिर क्यूं अनुश्रवण समिति से सूची पारित कराया जा रहा है।धरना के समर्थन में पहुंचे लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर अंचल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।वहीं सदस्य ने कहा कि जब तक उनकी मांगो पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है , तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।उधर मधवापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा धरना देने से प्रखंड कार्यालय परिसर में दिन भर गहमागहमी रही।