बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के धकजरी गांव में सांप के काटे जाने से एक महिला की मौत बीती रात दरभंगा में हो गयी है।धकजरी गांव के रामबाबू महतो की पत्नी सुधा देवी (55) बीती रात खाना खाकर बिस्तर पर सोने गयी हुई थी।जहां सांप ने महिला को डस लिया।परिजनों को घटना की जानकारी होते ही बेनीपट्टी के एक निजी क्लीनिक में महिला को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महिला को रेफर कर दिया।परिजनों ने बताया कि दरभंगा जाने के क्रम में ही महिला की मौत हो गयी।उधर मंगलवार को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।गौरतलब है कि इन दिनों लगातार सांप के काटे जाने से लोगों की मौत हो रही है।