बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी चारों प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रो के संचालन में भारी अनियमितता की जा रही है।निर्धारित समय पर न तो टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है ओर न ही किसी केंद्र पर निर्धारित बच्चों को मूल शिक्षा दी जा रही है।मधवापुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रतिनियुक्त महिला पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी ने सोमवार को प्रखंड के कई पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रो का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कई केंद्रो पर जहां टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा था।वहीं कई केंद्रो पर टेक होम राशन सिर्फ कागजों पर ही वितरण कर दिया गया था।निरीक्षण के दौरान एलएस को ग्रामीणों ने कई शिकायतें दर्ज कराई।वहीं एलएस ने केंद्रों से दी जाने वाली सूखा व पका अनाज के गुणवत्ता की जांच की।कई केंद्रो पर आंशिक गड़बड़ी होने पर केंद्र संचालिका को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया।गौरतलब है कि मधवापुर प्रखंड के कुल तेरह पंचायतों के 118 केंद्रो पर कुल 11 हजार 3 सौ 28 लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया जाना था।इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को टेक होम राशन देना था।एलएस ने बताया कि फिलहाल केंद्र के निरीक्षण का कार्य चल रहा है।लापरवाही एवं अनियमितता करने वालें केंद्रो के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सीडीपीओ को दी जायेगी।