बेनीपट्टी(मधुबनी)। निमोनिया के बचाव टीके से बच्चों के मृत्यु दर में भारी कमी लायी जा सकता है।इस कार्यक्रम से बच्चों के लिए काफी लाभदायक होगी।उक्त बातें बुद्धवार को मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निमोनिया के बचाव टीके (पीसीवी) के उद्घाटन के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा।श्री परिमल ने कहा कि ये टीके बाजार में काफी मंहगा है।निमोनिया के कारण अधिक बच्चें मृत्यु के चपेट में आ जाते थे।परंतु इस टीके के आने से बच्चों के मृत्यु दर में काफी कमी आयेगी।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को इस टीके के रखरखाव के प्रति सजग करते हुए कहा कि उक्त टीके को एक निश्चित तापक्रम में रखा जाना है।टीका काफी कीमती है, जिससे टीके बचाव के प्रति भी सजग रहना होगा।चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने कहा कि बगैर आवश्यकता के इस टीके को लेने से नुकसान होगा।जिन्हें आवश्यकता होगी, उन्हें ही टीका दी जायेगी।वहीं श्री सिंह ने कहा कि जन्म लेने के छह माह के बाद बच्चा को पहली टीका दी जायेगी।वहीं अगले दो टीका 14 हफ्तों के बाद एवं तीसरा टीका बुस्टर के टीका लगने के बाद नौ महीनों के बाद दी जायेगी।सभी टीका बच्चा के जांघ में दी जायेगी।पीसीवी टीकाकरण का उद्घाटन एसडीएम ने फीता काटकर की।मौके पर डा. पीएन झा, डा. शम्भू नाथ झा, प्रधान लिपिक इंद्रदेव प्रसाद कंठ, घनश्याम प्रसाद, अवधेश श्रीवास्तव, अरविंद कुमार चौधरी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post