बेनीपट्टी(मधुबनी)। सूबे में शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद भी पड़ोसी मुल्क नेपाल से शराब की तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।पुलिस व एसएसबी लगातार कार्रवाई कर रही है।शनिवार को भारत-नेपाल सीमा के अखरहरघाट एसएसबी के द्वारा गश्ती के दौरान पीलर संख्या-53 के पास 350 एमएल की 150 बोतल शराब जब्त किया गया।इस दौरान एसएसबी ने शराब तस्करी के आरोप में सीतामढ़ी जिले के चोरौत गांव के उपेंद्र मुखिया को हिरासत में ले लिया है।कार्रवाई के दौरान एक शराब तस्कर मौके से नेपाल की ओर फरार होने में सफल हो गया।एसएसबी के इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि इंस्पेक्टर श्यामलाल के नेतृत्व में चार कांस्टेबल गश्ती कर रहे थे।इसी दौरान सीमा पार से शराब टपाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।एसएसबी के इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त समान को कस्टम विभाग, जयनगर को सौंप दिया गया है।