बेनीपट्टी(मधुबनी)। बैंक परिसर एवम् उसके आपपास से रुपये छिनतई करने का मामला लगातार प्रकाश में आने के बाद भी पुलिस अब तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पा रही है।बुद्धवार को एक बार फिर रुपये छिनने के गिरोह ने अरेड़ थाना क्षेत्र के जरैल गांव के वृद्ध चंद्रकांत झा के हाथ से झोला काटकर झोला में रखे 15 हजार की राशि को छिन कर गायब हो गया।झोला से गमछा निकालने के क्रम में वृद्ध को रुपये गायब होने की जानकारी मिली।वृद्ध ने उक्त मामले की जानकारी बैंक प्रबंधक को देकर प्राथमिकी के लिए थाना को आवेदन दिया है।मिली जानकारी के अनुसार जरैल गांव के चंद्रकांत झा अपने पोता के मुंडन कार्य हेतु एसबीआई बैंक, बेनीपट्टी शाखा से 15 हजार की राशि निकासी कर लौट रहे थे।बैंक में पूर्व से ही बैठे गिरोह के सदस्य ने वृद्ध को झोला में गमछा रख लेने की बात कहकर गले से गमछा लेकर झोला में रख दिया।इसी क्रम में गिरोह के सदस्य ने झोला को ब्लेड से काटकर रुपये गायब कर दिये।इस संबंध में प्रभारी एसएचओ हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात को शिनाख्त कर जल्द ही मामले का उद््भेदन कर लिया जायेगा।