बेनीपट्टी(मधुबनी)। अंचल के ढंगा पंचायत के मो. मोजीबूर को अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने आपदा कोष से चार लाख का चेक सौंप दिया है।बुद्धवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंं युवक के पानी में डूब कर मर जाने की पुष्टि के उपरांत सीओ ने मोजीबूर को राशि का चेक स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष सौंप दिया।जानकारी दे कि मोजीबूर का पुत्र गत पांच दिन पूर्व जीबछ नदी में नहाने के क्रम में डूब गया था।प्रशासन के द्वारा स्थानीय गोताखोर लगाने के बाद भी शव बरामद नहीं किया जा सका।एसडीआरएफ के प्रयास से घटना के तीसरे दिन उक्त युवक का शव बरामद किया जा सका था।