बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : पाली पंचायत स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र बदहाली के दौर से गुजर रही है.लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बडे ही तामझाम से दरभंगा आरडीडी के द्वारा उक्त स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था,परन्तु उद्घाटन के साथ ही केंद्र बदहाली के दौर से गुजरने लगा.आलम है कि उक्त केंद्र पर दवा उपलब्ध होने के बाद भी रोगियों को समय पर दवा नहीं मिल पाती है.जानकारी दें कि उक्त केंद्र का उद्घाटन 11 अप्रैल को आरडीडी दरभंगा के द्वारा किया गया था.उधर ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत का क्षेत्रफल अन्य पंचायतो के अपेक्षा अधिक है,जिससे यहां रोगियों की संख्या में लगातार बढोतरी होती रहती है,लेकिन केंद्र के न खुलने से रोगियों में निराशा उत्पन्न हो रही है.हल्की बुखार आने पर भी रोगियों को बेनीपट्टी पीएचसी या अन्य चिकित्सकों के पास जाकर दवा लेना पडता है.उधर केंद्र पर नियुक्त एएनएम विद्या कुमारी ने बताया कि केंद्र पर कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं है,लगातार टीकाकरण कार्य करने के लिए केंद्र को बंद करना पडता है.वहीं एएनएम ने बताया कि केंद्र पर मिलने वाली सुविधा अन्य दिनों में रोगियों को दी जाती है.इस संबध में पीएचसी प्रभारी ने बताया कि डा.आरके सिंह ने बताया कि उक्त केंद्र पर जल्द ही एक कर्मचारी को नियुक्त किया जायेगा.प्रभारी के अनुसार केंद्र पर उपलब्ध दवा वितरण कराया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post